शासकीय भूमि की बर्बादी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा कर हो रहा है नाली निर्माण।


लघु केंद्र विभाग  द्वारा करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र में बनाई जा रही है नालिया।


उज्जैन। मक्सी रोड स्थित  औद्योगिक  क्षेत्र में इन दिनों नाली निर्माण का काम तेजी से चल रहा है जिसे लघु केंद्र विभाग इंदौर द्वारा बनाने का काम किया जा रहा है इन नालियों के निर्माण में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी लघु विभाग के प्रबंधक टी आर रावत को दी है जिसे श्री रावत बेखूबी से निभा रहे है।


नालियों का निर्माण यहाँ  उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की मंशा से  ज्यादा जगह छोड़कर सड़क किनारे से नालियां बनाई जा रही है जिसके चलते अच्छी जगह उद्योगपतियों को मिल रही है। अपना नाम न बताने की शर्त पर एक उद्योगपति ने कहा किभैया आजकल ये भ्रष्टाचार करने का नया तरीका है लघु विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।