सही-सही सत्यापन कर, अपात्र लोगों के नाम हटाए कलेक्टर पात्र परिवारों का सत्यापन एवं एम राशन मित्र एप का प्रशिक्षण आयोजित



कानड़ आगर-मालवा, 22 नवम्बर/ शासन की योजनाएं जनकल्याण के लिये संचालित की जाती है। योजनाओं में धरातल पर सकारात्मक प्रभाव दृष्टिगोचर हो, इसके लिये योजना जिनके लिये बनाई गई है, उन्हें ही लाभ प्राप्त हो, अपात्रों का योजना में किसी भी प्रकार से लाभान्वित न हो, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। शासन की योजनाओं में पात्र लोगों का कल्याण हो, इसी मंशा के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन जिले में किया जाए। योजनाओं में जितना बेहतर कर सकते है, उतना करें, पर इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपात्र लोगों को लाभ न मिलें। उक्त उद्गार कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के सत्यापन हेतु जिला पंचायत आगर में पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण में व्यक्त किए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि खाद्यान्न पर्ची पात्रता सत्यापन हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण को बारिकी से प्राप्त करें। हर एक पहलुओं के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करें। सत्यापन में पात्र व्यक्तियों का ही नाम गरीबी रेखा सूची में रखें, अपात्रों की नाम सूची से हटाएं। सत्यापन कार्य की रेण्डमली जांचं की जाएगी। जांच में लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। 
 कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, सचिव तथा पटवारी अपने क्षेत्रों के लोगांे के सम्पर्क में रहते है, उन्हें वहां के लोगों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रहती है। जिससे उन्हें पात्रता पर्ची सत्यापन करने मे आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अपात्र व्यक्तियों के नाम बिना संकोच एवं निडर होकर सूची से हटाएं तथा जिन पात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची में नहीं जुड़े है, उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। सत्यापन की कार्यवाही निष्पक्ष रहकर की जाए। कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि गांवों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु जनजागरूकता लाएं। ग्रामीण स्तर का अमला लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अपना सक्रिय सहयोग दें। 
 प्रशिक्षण में  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत पात्र परिवारों के सत्यापन एवं एम राशन मित्र एप का प्रशिक्षण सहायक जिला सूचना अधिकारी श्रेय भावसार द्वारा दिया गया। जिसमें एनआईसी नेटवर्क इंजीनियर रूपेश मंडलोई एवं हेमराज यादव का सहयोग रहा। प्रशिक्षण में आगर-बड़ौद जनपद सीईओ, नगर पालिका सीएमओ भी मौजूद रहें।