रतलाम की तर्ज पर उज्जैन जिले में भी किसानों को मिले यूरिया खाद।


महिदपुर रोड ! रतलाम जिले में कलेक्टर रतलाम रुचिका चौहान ने एक आदेश जारी कर ऐसे किसान जो सोसायटियों से औव्हरड्यू है या सोसाइटी के सदस्य नहीं है उन्हें भी प्रति हेक्टर 4 बेग यूरिया उर्वरक प्रदाय किए जाने का आदेश जारी किया है।
उज्जैन जिले में भी इस समय पूरे महिदपुर रोड क्षेत्र में किसान रासायनिक उर्वरक यूरिया के  अभाव से परेशान है नगर की दुकानों पर शासन द्वारा नियत किए गए भाव के अनुसार रासायनिक उर्वरक यूरिया उपलब्ध नहीं हो रहा है।
किसानों ने मांग की है कि रतलाम जिले की तर्ज पर उज्जैन जिले के कलेक्टर शशांक मिश्र भी इसी तरह का आदेश जारी कर क्षेत्र की सोसायटियों से किसानों को नगद मूल्य पर उपलब्धता के आधार पर चार बोरी रासायनिक यूरिया उपलब्ध कराया जाए 
कलेक्टर उज्जैन (जिला प्रशासन) के आदेशानुसार जिले में भी सोसायटियों में उपलब्धता के आधार पर  2-2 बेग  कुछ समय के अंतराल पर  प्रदाय किये  जाने के आदेश  जारी कर दिए हैं  किसान भाइयों को  आज मंगलवार से ही यूरिया उपलब्धता के आधार पर प्रदाय कर दिया जाना प्रारंभ कर दिया जाएगा