फरार व्यक्ति का पता बताओ और इनाम पाओ


उज्जैन। पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर पुलिस रेगुलेशन कि धारा 80 बी के अनुसार फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद करेगा उसे उज्जैन पुलिस आरोपियों के अनुसार  पुरुस्कार देकर सम्मान किया जाएगा। आपके द्वारा पुलिस  को दी गई जानकारी गुप्त रखी जाएगी।


इनकी सूचना दे और इनाम पाये:-थाना जीवाजीगंज धारा 376,306 आरोपी प्रणय पिता प्रवीण जैन उम्र 25 ,बड़ा सराफा उज्जैन इनाम 2000,थाना खाराकुआं धारा 353,186,34, आरोपी सेवाराम पिता लक्ष्मी नारायण गहलोत निवासी बुधवारिया उज्जैन, नाथू पिता लक्ष्मीनारायण गहलोत उज्जैन इनाम राशि 3000,3000 थाना नानाखेड़ा धारा 420,406,34,आरोपी ओमप्रकाश पिता रामचंद्र नाकोड़ा ग्राम कछाड़िया इंदौर इनाम राशि,2000,


थाना नीलगंगा धारा 420 व 467,468,471,120बी, आरोपी सचिन पिता मिश्रीलाल पटेल निवासीकछलिय, इंदौर, ईनाम राशि 3000, इन आरोपियों की जो भी व्यक्ति गिरफ्तार कराने में पुलिस की मदद करेगा उनको उचित दी गयी राशि से सम्मान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान किया जाएगा।