निगम ने जप्त किये 20 हजार पानी के पाउच


उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य अमले द्वारा उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता एवं श्री योगेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में सुबह मक्सीरोड उद्योगपुरी की फैक्ट्री में छापा मारकर यहां से 20 हजार से अधिक पानी के पाउच बरामद किये। उद्योगपुरी स्थित सोनम इंडस्ट्री में अमानक स्तर की प्रतिबंधित पाॅलीथीन में पानी के पाउच तैयार किये जा रहे थे। अमले द्वारा मौके पर फैक्ट्री से 20 हजार पानी के पाउच जप्त किये गए एवं फैक्ट्री संचालक पर राशि रूपये 10 हजार का जुर्माना लगाया जाकर फैक्ट्री को सील किये जाने की कार्यवाही की गई।
अधिकारियों ने बताया कि पानी के पाउच तैयार करने और विक्रय पर प्रतिबध है इसके बावजूद भी फैक्ट्री संचालक सोमिल मित्तल द्वारा प्रतिबंधित पानी के पाउच तैयार कर विक्रय किये जा रहे थे फैक्ट्री संचालक के खिलाफ 10 हजार रुपये के जुर्माना की कार्रवाई कर फैक्ट्री को सील किया गया है ।
कार्यवाही में स्वास्थ्य निरीक्षक पुरुषोत्तम दुबे, अंकित झांझोट, दरोगा लालू गोसर, मेट रहीम खान, मोतीलाल खरे इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।